Bihar Weather Update: बिहार (Bihar) में इन दिनों झमाझम बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.  मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक गुरुवार को बिहार के 28 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. 


इन 12 जिलों में भारी बारिश के आसार


मौसम विज्ञानी के मुताबिक बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है तो वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो वो 26 डिग्री रह सकता है. राज्य के 12 जिलों मुजफ्फरपुर, शिवहर सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में भारी बारिश की चेतावनी है. साथ ही यह भी कहा है कि बारिश और मेघ गर्जन के दौरान खुली जगह में ना रहे हैं. तुरंत किसी छत के नीचे चले जाएं.


यह भी पढ़ें:- Patna News: पक्षियों को आजाद करने में जुटे पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, लोगों से की ये अपील, VIDEO


बुधवार को ये रहा मौसम का हाल


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून ट्रफ रेखा कोटा, मध्यप्रदेश, जैसलमेर होते हुए निम्न दबाव के क्षेत्र अंबिकापुर, जमेशदपुर, दीघा, सिद्धि, होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसके चलते बिहार में दो दिनों तक मेघ गर्जन, वज्रपात और वर्षां का पूर्वानुमान है. बुधवार को भी मौसम के यही हालात रहे जिसके चलते नवादा जिले में 86.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं पटना में 4.2 मिमी, राजगीर में 72.8, बिहारशरीफ में 71.6, एकंगरसराय में 62.8, इस्लामपुर में 62.8, पंचरुखी में 61.4, शेरघाटी में 50.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें:-Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में अपराधी बेखौफ, दुकान से लौट रहे सिल्क व्यवसायी की गोली मारकर हत्या