Weather Update: बिहार में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे के चलते 27 जनवरी तक येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी तक उत्तर पश्चिम से आने वाली हवा की रफ्तार से दिन के साथ ही रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी जिससे इस सर्द मौसम में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर शहरों में कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है.
![Weather Update: बिहार में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे के चलते 27 जनवरी तक येलो अलर्ट Bihar Weather Update Weather not Change fog IMD Yellow Alert Till 27 January ann Weather Update: बिहार में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे के चलते 27 जनवरी तक येलो अलर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25161640/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार को फिलहाल ठंड से निजात नही मिलने वाली है.मौसम विभाग के मुताबिक 27 जनवरी तक पटना सहित बिहार के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, रविवार को सूबे के कई इलाकों में दिन के समय हल्की धूप निकली, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली. लेकिन शाम ढ़लते राजधानी पटना समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे का कहर फिर से छा गया.घने कोहरे की वजह से रात और सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रहती है.
मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी तक उत्तर पश्चिम से आने वाली हवा की रफ्तार से दिन के साथ ही रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी जिससे इस सर्द मौसम में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर शहरों में कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है. फिलहाल मौसम विभाग ने कोहरे की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 27 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.
28 जनवरी से एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज होगी. मौसम विभाग का कहना है कि हवा के रुख में बदलाव होने के कारण मौसम का यह मिजाज भी जारी रहेगा.बुधवार के बाद बिहार की तरफ आने वाली हवाओं का रुख बदलेगा और उत्तर पूर्व की हवाएं उत्तर दिशा से हो जाएंगे. इसके बाद रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं.
कल यानि रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले रविवार को 4 डिग्री की वृद्धि हुई जबकि न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)