पटना: राजधानी पटना के कई इलाकों में शनिवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. बारिश और हवा से मौसम बदल गया. हालांकि कई क्षेत्रों में सिर्फ अंधेरा छाया रहा. मौसम विभाग की ओर से शनिवार की दोपहर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया कि पटना जिला समेत गया और जहानाबाद जिले में झमाझम बारिश होने की संभावना है. 2 बजकर एक मिनट पर अलर्ट जारी किया गया.


मौसम विभाग की मानें तो पटना में और पटना जिले के आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और कहीं-कहीं वज्रपात गिरने की संभावना है. वहीं गया जिले और जहानाबाद में भी कई जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकती है. 12 सितंबर से पूरे बिहार में मानसून में बदलाव होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जंगलराज नहीं 'जनता राज' यह सुनकर भड़क गए सुशील कुमार मोदी, CM नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल


कई जिलों के लिए अलर्ट


मौसम विभाग ने आज पहले ही उत्तर पूर्व बिहार और उत्तर मध्य बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा जिले में मध्यम स्तर की वर्षा या भारी बारिश होने का संकेत दिया था. वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी गई है. उत्तर मध्य बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर जिले में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और कहीं-कहीं वज्रपात गिरने की संभावना है.
 
बीते 24 घंटे में देखें कहां कितनी बारिश हुई


मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गोपालगंज में हुई है. यहां 47.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा सीवान में 38.5 मिमी, रोहतास के चेनारी में 35 मिमी, रोहतास के नौहट्टा में 31.2 मिमी, जमुई में 31 मिमी, बांका के अमरपुर में 25.2 मिमी, सीवान के हुसैनगंज में 16.8 मिमी, सीवान के महाराजगंज में 16.4 मिमी, गया के बोधगया में 14.2 मिमी, बांका के बौंसी में 13.6 मिमी, बेगूसराय के मटिहानी में 8.4 मिमी, सीतामढ़ी के सोनबरसा में 8 मिमी, त्रिवेणी में 7.8 मिमी और भोजपुर के संदेश में 7.6 मिमी वर्षा हुई है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: सुशील मोदी का बड़ा बयान, सरकार बनने से RJD नेताओं का मन बढ़ा, नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं