Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
Bihar Weather Report: बिहार में तेज बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दिनों सावधान रहने की अपील की है.
Rainfall Alert In Bihar: बिहार का मौसम बारिश के कारण भले ही सुहाना हो गया है लेकिन तेज हवाएं और ठनका कुछ इलाकों में परेशानी का सबब बन गई है. वज्रपात से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना मौसम विभाग ने शनिवार (11 मई) को कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक 11 मई को उत्तर बिहार के भाग के 19 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. जिन जिलों में मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है, उनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सीवान, शिवहर, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर , मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया अररिया और किशनगंज, शामिल है.
हालांकि मौसम विभाग ने बिहार के दक्षिणी हिस्सों के इलाकों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन इन जगहों पर भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट भी आएगी. शनिवार को हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा रहेगी.
बीते 24 घंटे का तापमान
बीते 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद और सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर का दर्ज किया गया. 11 मई को बिहार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 13 मई तक बिहार में मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है.
दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवा बिहार में पहुंच रही है, जिसकी वजह से बिहार के अधिकांश जिलों में 13 मई तक वर्षा की चेतावनी दी गई है .मौसम विभाग के अनुसार यह प्री मानसून जो है. उसमें बादल तो बनते हैं, लेकिन कहां कब वर्षा और कितनी वर्षा होगी यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है. इसलिए मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: 'केंद्र से भ्रष्टाचारियों की सरकार को उखाड़ फेकेंगे', बाहुबली अशोक महतो का दावा