पटना: प्रदेश की राजधानी पटना समेत उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में रविवार को भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के अधिसंख्य जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. शनिवार को पटना समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. शनिवार को पटना में करीब 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. हालांकि, पटना सहित आसपास के अन्य जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.


वहीं, शनिवार को राज्य के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, शेखपुरा, बेनीबाग, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दाउदनगर, वीरपुर में भी बारिश हुई है. बारिश होने से किसानों को काफी राहत मिली है. इससे तापमान में गिरावट आई है और चिलचिलाती गर्मी कम हुई है, जिससे आम लोगों को भी राहत मिली है. शनिवार को सूबे का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री रहा. गया में 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- RJD Politics: जगदानंद सिंह ने RSS और PFI को बताया एक जैसा, पूछा- पाकिस्तान में बात करने वाला देशद्रौही कैसे?


बिहार में पूर्वी हवा के प्रवाह की गति तेज


मौसम विभाग के अनुसार, पटना समेत राज्य भर में पूर्वी हवा के प्रवाह की गति अधिक है. इस वजह से बादल ज्यादा देर तक नहीं ठहर रहे हैं. इससे कम बारिश हो रही है. वहीं, राज्य में मानसून भी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, जिसके कारण बारिश कम हो रही है. इधर, प्रदेश के तीन जिलों पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें- Patna Terror Module: UAPA के तहत केस दर्ज करने के साथ ही एक्शन में NIA, कल हो सकती है बड़ी कार्रवाई