Bihar Weather Forecast 01 November 2022: नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और अब धीरे-धीरे मौसम में लोगों बदलाव दिखेगा. सुबह और शाम में पहले से ही लोगों को ठंड महसूस हो रही थी, लेकिन पांच दिनों के बाद प्रदेश के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. चार दिवसीय महापर्व छठ के दौरान भी व्रतियों पर मौसम की मेहरबानी दिखी. रविवार और सोमवार को पछुआ हवा की गति कम रही. इसके चलते व्रत करने वालों को पूजन के दौरान परेशानी नहीं हुई.
सोमवार को सूर्योदय के कुछ देर पहले ही छठ व्रती भगवान सूर्य के उदय होने के इंतजार में खड़े रहे. राजधानी पटना में 5.57 बजे सूर्योदय हुआ. सूर्य उदय के साथ ही छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया और पर्व को संपन्न किया. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र पटना की और से पूर्वानुमान जारी किया गया है कि अब सुबह और शाम के समय तापमान में सामान्य से एक या दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. प्रदेश में पांच दिनों के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
सीतामढ़ी का पुपरी रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग के अनुसार, बीते को सीतामढ़ी का पुपरी सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगर राजधानी पटना की बात करें तो यहां के न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रदेश के सीतामढ़ी का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोमवार का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
पटना का न्यूनतम तापमान- 19.1 डिग्री सेल्सियस
समस्तीपुर का न्यूनतम तापमान- 16.9 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के वाल्मीकि नगर, रोहतास, पूर्णिया को छोड़ कर शेष जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. वहीं अगर बारिश की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार रविवार और सोमवार के बीच किसी भी इलाके में बारिश नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को बताया बच्चा, मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी यादव