पटना: दिसंबर का महीना शुरू होते ही मौसम भी तेजी से बदल रहा है. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में पछुआ हवा चल रही है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते मौसम बदला-बदला सा दिख रहा है. मौसम विज्ञानी के अनुसार बिहार में तीन दिन के भीतर और दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट के आसार हैं. ऐसा होने पर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगेगी.
सबसे ठंडा शहर रहा सीतामढ़ी
हालांकि अभी से ही कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है. गुरुवार की बात करें तो प्रदेश के 12 जिलों में तापमान गिरा है. 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी बिहार का सबसे ठंडा शहर रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार, राजधानी के तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट आई है. गुरुवार की रात पटना का तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अभी जारी रहेगा ठंड में उतार चढ़ाव
इधर, मौसम विज्ञानी का कहना है कि प्रदेश में पछुआ के चलते तापमान में अभी उतार चढ़ाव जारी रहेगा. मौसम विज्ञानी की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे में बढ़ोतरी होगी. दिसंबर महीने में कोहरा का प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि अभी भी देर रात के बाद सुबह तक कोहरा है लेकिन दिन में धूप और मौसम साफ है.
बदलते मौसम में रहें बचकर
इधर, लगातार बदलते मौसम और बढ़ती ठंड में अलर्ट रहने की जरूरत है. डॉक्टरों के अनुसार यह समय वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण के अनुकूल होता है. लोग सर्दी और खांसी से जल्दी पीड़ित होते हैं. पटना का प्रदूषण भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है. सर्दी, खांसी और छींक का बड़ा कारण एलर्जी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Transfer Posting: भोजपुर में 23 थानाध्यक्ष सहित 32 पुलिस अफसरों का तबादला, चार लाइन हाजिर