Bihar Weather News 6 June 2023: बिहार में अभी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) ने आज मंगलवार (6 जून) को भी प्रदेश के छह जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में वर्षा की संभावना नहीं बन रही है. हालांकि कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है. राजधानी पटना में 2.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट हुई है. गया औरंगाबाद जैसे गर्म इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है.


आज जिन छह जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उसमें से तीन जिलों (अररिया, सुपौल और खगड़िया) में भीषण उष्ण लहर, उमस गर्मी और लू की संभावना है. बाकी तीन जिलों (शेखपुरा, भागलपुर और बांका) में मध्यम उष्ण लहर, भीषण गर्मी और लू की संभावना जताई गई है. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में तापमान सामान्य या थोड़ा बहुत अधिक रह सकता है. आज भी राज्य के लगभग 20 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहने की संभावना है.


40.4 डिग्री सेल्सियस रहा पटना का तापमान


सोमवार को पूरे राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिली. राजधानी पटना में 2.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई. रविवार को पटना में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था तो सोमवार को 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अलावा गया में 2.8, औरंगाबाद में 2.3, डेहरी में एक डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखी गई. सोमवार को राज्य के अन्य जिलों में भी एक से दो डिग्री तापमान में गिरावट देखने को मिली. आज भी मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.


सोमवार को सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 42.9 डिग्री रहा, हालांकि यहां भी 0.3 डिग्री तापमान में गिरावट आई है. रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस था. गिरावट के बावजूद राज्य के 19 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. नौ जिलों में हीट वेव रहा. छह जिलों में उष्ण लहर और लू के साथ हीट वेव की स्थिति रही. सबसे कम तापमान किशनगंज में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को औसत तापमान 39 से 43 डिग्री के बीच रहा.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से राज्य के तापमान में हल्की गिरावट रहेगी और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो 2024-25 में बिहार से हो जाएगा JDU-RJD का सफाया? जानिए उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसा क्यों कहा