पटना: बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शाम होते ही तापमान और भी ज्यादा गिरने लगता है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक इसी तरह के मौसम के आसार हैं. धूप निकलने की संभावना कम है. नौ जनवरी के बिहार में ठंड से राहत मिल सकती है. आईएमडी ने आपदा विभाग को भी शीतलहर को लेकर अलर्ट किया है. बुधवार को पटना ने बीते पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
पटना का दिन सबसे ठंडा रहा
बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया है. ये तापमान बीते पांच साल पहले दर्ज किया गया था. पटना में दिन काफी सर्द रही. लोगों की हालत खस्ता हो गई. इधर, ठंड से बचने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही किसानों को भी फसल देखने के लिए सतर्क किया जा रहा है. नवादा में फिलहाल येलो अलर्ट जारी है. ज्यादा ठंड होगी तो ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया जाएगा. आने वाले पांच दिनों तक इसी तरह से कोहरे के चपेट में बिहार के कई जिले रहेंगे. उधर, बीते 24 घंटे में मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बताया जा रहा कि बीते 26 सालों का यहां रिकॉर्ड टूट गया है. इतनी ठंड आखिरी बार 26 साल पहले पड़ी थी.
कोहरे के चपेट में रहेंगे कुछ जिले
उत्तर बिहार कोहरे की चपेट में है. इसके चलते राज्य के कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही है. हालांकि ठंड में लोग घरों से बाहर निकलना नहीं पसंद कर रहे. उनको घरों में रहने की सलाह भी दी गई है. अन्यथा ऑफिस आने जाने वाले लोगों को खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है. बता दें कि ठंड में कई लोग भी अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. खास कर बच्चे और बुजुर्ग को स्पेशल सावधानी बरतनी होती है. बिहार में क्योंकि ठंड का ये सीतम कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है. इसलिए मौसम विभाग के साथ साथ आपदा विभाग भी अलर्ट है.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: कटिहार, कैमूर समेत बिहार के अन्य जिलों में क्या हैं तेल के भाव? जानें पेट्रोल डीजल की आज की कीमत