Bihar Weather News 05 November 2022: प्रदेश में पुरवा के कारण अगले पांच दिनों तक तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह जानकारी पटना मौसम विज्ञान केंद्री की ओर से दी गई है. बताया गया कि शुक्रवार को प्रदेश के गया जिले में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर का न्यूनतम तापमान 19.2 और पूर्णिया का 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अभी अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में हवा के प्रवाह में बदलाव आया है. इसमें राजधानी पटना का भी वही हाल है. बताया जा रहा है कि उत्तर पछुआ की जगह प्रदेश में अब पुरवा हवा ने जगह ले ली है. पछुआ के कारण प्रदेश के तापमान में आंशिक गिरावट आई थी वहीं, पुरवा के कारण कहीं न्यूनतम तापमान में स्थिरता है तो कहीं आंशिक बढ़ोतरी भी हुई है. इसको लेकर मौसम में उतार-चढ़ाव साफ दिख रहा है. हालांकि राजधानी पटना के तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है.
सुबह और शाम रहेगी गुलाबी ठंड
अगले पांच दिनों तक लोगों को सुबह और शाम में गुलाबी ठंड का अहसास होगा. पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने होने के साथ आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा. प्रदेश में दो दिन पूर्व उत्तर पश्चिमी हवा के प्रभाव बढ़ने से ठंड बढ़ी थी. अब पछुआ के प्रभाव से पारे में गिरावट आ सकती है.
ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय धुंध
वहीं दूसरी ओर अगर गांवों की बात करें तो ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध की संभावना है. रोहतास, औरंगाबाद, गया, बांका, छपरा के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.