Weather in Bihar: प्रदेश में लोग गर्मी से इन दिनों परेशान हैं. बुरी खबर ये भी है कि अभी अगले पांच से छह दिनों तक बिहार में बारिश की कोई संभावना भी नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से यह जानकारी मिली है. स्थानीय मौसमी कारण से केवल तराई क्षेत्र में आंशिक रूप से बारिश का अनुमान है. हालांकि इससे तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं आएगी. यानी अभी अगले पांच से छह दिन तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है.


मौसम की मार का खेती पर असर


प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता में कमी आने से अब तक सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है. एक जून से आठ जुलाई तक की बात करें तो प्रदेश में इस बीच 191.3 मिमी वर्षा हुई है जो कि सामान्य से 24 प्रतिशत कम है. इस दौरान 252.2 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी. ऐसे में मौसम की मार का सीधा असर खेती पर होने लगा है. किसानों को बिचड़ा बचाने में पसीना छूट रहा है. खेत में पानी नहीं होने के कारण रोपनी नहीं हो पा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: BJP कोटे के मंत्री राम सूरत राय के निर्णय को CM नीतीश कुमार ने पलटा, CO के तबादलों पर लगाई रोक


जून में प्रदेश में हुई 172.3 मिलीमीटर बारिश


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से 30 जून तक बिहार में कुल बारिश 172.3 मिलीमीटर हुई है. इसमें से 108 मिलीमीटर (68 प्रतिशत) बारिश केवल पांच दिनों यानी नौ, 19, 21, 29 और 30 जून को हुई है. इन पांचों दिनों में क्रमश: 11.3, 10, 13.9, 37.9 और 34.9 मिलीमीटर बारिश हुई है.


बारिश के लिए अभी करें इंतजार


वहीं, अगर एक से आठ जुलाई तक की बात करें तो प्रदेश में केवल 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक अगले पांच से छह दिनों तक बिहार में बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं. अच्छी वर्षा नहीं होने के चलते तापमान में भी वृद्धि हो रही है. यानी अभी लोगों को बारिश के लिए इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav News: पिता हुए बीमार तो प्रभु की शरण में पहुंचे तेज प्रताप, कहा- ना राजनीति ना और कुछ... बस मेरे पापा चाहिए