Bihar Weather Update: बिहार में पछुआ हवा से ठंड में उतार-चढ़ाव, 17 जिलों का पारा गिरा, यहां जानिए कब से मिलेगी राहत
Weather Forecast: 24 घंटे में बांका का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड रही. लोगों को अब ठंड से राहत कब मिलेगी इसका इंतजार है.
Weather News Today: बिहार में पछुआ हवा के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है और ठंड का असर जारी है. दिन में धूप निकल रही है लेकिन तेज हवा के चलते लोगों को ठंड महसूस हो रही है. पछुआ हवा के चलते राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में मंगलवार को भी गिरावट देखी गई है. प्रदेश के बांका में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. 24 घंटे में यहां का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. नवादा में 8.7 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरा है.
कैसा रहा प्रदेश का मौसम?
मंगलवार को प्रदेश में ठंड की स्थिति रही. कई जिलों के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो दिन में धूप निकली थी लेकिन हवा का प्रवाह रहा. पटना का मौसम आज बुधवार को कल (मंगलवार) के जैसा ही कुछ रहेगा. कुछ खास बदलाव के आसार नहीं हैं. न्यूनतम तापमान में भी कुछ खास उतार-चढ़ाव के आसार नहीं हैं. प्रदेश के करीब 17 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली है.
कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान?
मंगलवार को सबसे कम बांका में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बांका में 3.4 डिग्री की गिरावट देखी गई है. इसके अलावा पूर्णिया में 2.3 डिग्री, भागलपुर में तीन डिग्री, रोहतास में 4.5 डिग्री और औरंगाबाद में 6.5 डिग्री सेल्सियस की कमी न्यूनतम तापमान में देखी गई है. मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा, गया का 7.2, पूर्णिया का 9.2, मुजफ्फरपुर का 12.5 और भागलपुर का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
कब से मिलने वाली है राहत?
लोगों को अब ठंड से राहत कब मिलेगी इसका इंतजार है. शुक्रवार से शनिवार तक पटना सहित राज्य के औसत तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान राज्यभर में उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं का प्रभाव रहेगा. गुरुवार से ही इसका असर दिखने लगेगा. गुरुवार से राज्य के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.
यह भी पढ़ें- Exclusive: चिराग पासवान के दोस्त ने खोला '3.5 करोड़' वाला राज, पशुपति पारस का 2020 वाला 'प्लान' भी OUT!