Bihar Lok Sabha Elections: '70 कांग्रेस और 10 साल PM मोदी के शासनकाल को लोगों ने देखा है', संजय जायसवाल बोले- 400 पार होगा
Elections 2024: बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है और लोग विकास को देखते हुए वोट कर रहे हैं. इस बार 400 पार होगा.
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर शनिवार (25 मई) को छठे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्र संख्या 71 पर बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल ने मतदान किया. सुबह 7 बजे बीजेपी के उम्मीदवार ने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो डर से यहां प्रचार करने नहीं आए वो क्या प्रधानमंत्री बनेगें.
संजय जायसवाल का कांग्रेस पर निशाना
वहीं मतदाताओं की भीड़ देखकर संजय जायसवाल ने कहा कि लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग लाइन में खड़े हैं. इस बार भी जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है और लोग विकास को देखते हुए वोट कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 सालों का कांग्रेस का शासन भी लोगों के सामने है और मोदी का भी 10 सालों का शासन लोगों के सामने है. मोदी के कामों को देखकर लोग इस बार वोट कर रहे हैं. इस बार 400 पर भी होगा.
बता दें कि मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. लोग अपने घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोग विकास, महंगाई, नौकरी के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं. पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
एनडीए और इंडिया गठबंधन की कांटे की टक्कर
यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन की कांटे की टक्कर है. लगातार तीन बार हैट्रिक लगा चुके बीजेपी के उम्मीदवार डॉ संजय जयसवाल के सामने बेतिया के पूर्व कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी से टक्कर है. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखने वाली बात होगी कि मतदाताओं के दिल में कौन आता है और 4 तारीख को किसके सिर पर ताज सजता है.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने भी बूथ संख्या 7172 पर पर लाइन लग कर अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि इस बार लोग बदलाव चाह रहे हैं और बदलाव भी होगा. मतदाताओं की पूरा सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है, निश्चित है कि हमारी जीत होगी.