जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को सीओ की मनमानी का मामला सामने आया है. जहानाबाद सीओ संजय कुमार अम्बष्ट को नाई का आवास पर आकर बाल ना काटना इतना नागवार गुजरा की उन्होंने दुकान में घुसकर पेशे से नाई राजू ठाकुर की पिटाई कर दी. जब तक वहां मौजूद अन्य कर्मी कुछ समझ पाते तब तक सीओ वहां से निकल गए. 


इस घटना से आहत राजू ठाकुर का कहना है कि सीओ ने अपने आवास पर हजाम बनाने के लिए उसे बुलाया था. लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वो उनके आवास पर नहीं जा सका. सोमवार को वो मूनलाइट सैलून में काम कर रहा था. इसी दौरान वे दुकान में आ धमके और गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी.


संचालक ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार


इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मूनलाइट सैलून के संचालक मोहम्मद हाकिम दुकान पर आए और स्टॉफ से पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद वे अपने स्टॉफ को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे और इस पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई.


सीओ ने कही ये बात


इधर, इस संदर्भ में सीओ ने बताया कि आवास पर हजाम बनाने के लिए बुलाने वाली बात काफी पुरानी है. सोमवार को दुकान में कई लोग मौजूद थे, किसी ने मास्क नहीं लगाया था. डांटने पर उसके द्वारा रिएक्ट किया गया था. इसपर उसे फटकार लगाई थी. हालांकि, उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार किया है. इधर, मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है.


यह भी पढ़ें -


पहले ही अटेम्ट में BPSC टॉपर बने ओमप्रकाश, पब्लिक सर्विस का सपना पूरा करने के लिए छोड़ दी थी नौकरी


औरंगाबाद के बीरेंद्र ने BPSC में लहराया परचम, जानें कैसे अंडे की दुकान से तय किया ऑफिसर बनने का सफर