कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर शराब से भरी ट्रक जब्त की है. वहीं पुलिस ने मौके से दो व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने यूपी के मुगलसराय से रोहतास आ रहे ट्रक की तलाशी ली तो देखा की ट्रक शराब से भरी पड़ी है.


ऐसे में पुलिस ने शराब जब्त करते हुए शराब लदी ट्रक के चालक चंदन कुमार और उसके साथ रहे एक और युवक मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इधर, जैसे ही इस बात की सूचना शराब कारोबारी के पास पहुंची तो उसने तुरंत अपने दो करीबी मदन प्रसाद और अजय कहार को पैसे देकर देकर ट्रक छुड़ाने के लिए भेज दिया. जो कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव और फूली के रहने वाले हैं.


इधर, थानेदार को रिश्वत देने के आरोप में दोनों मीडिएटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से दो लाख तीस हजार रुपये नकद और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई है. मामले में कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इन लोगों पर कैमूर और रोहतास जिले के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक शराब कारोबार और हत्या से जुड़े मामले दर्ज हैं.


इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक पर लदी शराब जब्त की गई है. मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है.वहीं, दो लाख तिस हजार रुपये और एक स्कोर्पियो कार जब्त की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के ऊपर कैमूर और रोहतास में शराब तस्करी और हत्या के कई मामले दर्ज हैं.