हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में किसानों का भारत बंद का जोरदार असर दिखा. जिले में जगह-जगह पर बंद समर्थकों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इस वजह से पूरे जिले में यातायात पर ब्रेक लग गई थी. इसी दौरान शादी कर लौट रहे अरविंद यादव अपनी दुल्हनिया और बारात के साथ जाम में फंस गए.
काफी देर तक जब जाम नहीं हटी तो अरविंद अपनी दुल्हन को छोड़कर गाड़ी से उतरे और किसानों के समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हो गए. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर नारेबाजी की. अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, अरविंद यादव की बारात सोमवार को जिले के राघोपुर के सरायपुर से महनार गई थी. वहीं, मंगलवार को दूल्हा अरविंद यादव अपनी दुल्हन के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में किसानों के भारत बंद की वजह से दूल्हा-दुल्हन और सारे बाराती जाम में फंस गए. ऐसे में दूल्हा दुल्हन को छोड़कर गाड़ी से सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन करने लगे.
इधर, दूल्हे को बंदी में शामिल देख प्रदर्शनकारियों ने खूब मजाक बनाया और फेसबुक लाइक कर नारेबाजी करने को कहा. हालांकि, काफी देर बाद जब जाम खुला तो अरविंद अपनी दुल्हनिया को लेकर घर की ओर निकल पड़े. बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
धुंध की चादर में लिपटा बिहार, घने कोहरे की वजह से कम हुई विजिबिलिटी, देरी से उड़ रहे विमान
बिहार : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: सजा काट रहे रामानुज ठाकुर उर्फ मामू की तिहाड़ जेल में मौत