Bihar News: जब अरवल SP को सिपाही ने दो बार पहनाए जूते और बांधे लेस, जमकर हो रहे हैं ट्रोल
Arwal Sp and DM: मामला 26 जनवरी गणतंंत्र दिवस का है. एसपी और डीएम समाहरणालय परिसर में ही स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के लिए जूते उतारे थे.
![Bihar News: जब अरवल SP को सिपाही ने दो बार पहनाए जूते और बांधे लेस, जमकर हो रहे हैं ट्रोल Bihar: When the constable Made Arwal SP Wear Shoes and Tie Laces Twice Images and Videos Gone Viral ann Bihar News: जब अरवल SP को सिपाही ने दो बार पहनाए जूते और बांधे लेस, जमकर हो रहे हैं ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/1bce30a3235551670edff6f90e72bee31674906936724576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में अफसरशाही का एक नमूना अरवल में देखने को मिला है. इसकी तस्वीर और वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहे. बुधवार की सुबह अरवल में गणतंत्र दिवस पर समाहरणालय परिसर में एसपी और डीएम तिरंगे को सलामी देने पहुंचे थे. इस दौरान तिरंगे को सलामी देने के बाद एसपी और डीएम समाहरणालय परिसर में ही स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमापर पुष्प अर्पित करने पहुंचे. वहां से लौटे तो जूता पहनने लगे जो कि पैर में अटक रहा था. जूते को पैर में अटकता देख जूनियर द्वारा इसे दो दफे पहनाया गया.
दो बार पहनाए जूते और बांधे लेस
अफसर को परेशान होते देख दो सिपाही आ गए और अपने सीनियर के कदमों में बैठकर उनको जूते पहनाने लगे. उधर, इस दृश्य पर एसपी ने भी कोई ऐतराज नहीं जताया. दोनों सिपाहियों ने न केवल अपने सीनियर ऑफिसर के पैरों में जूते पहनाए बल्कि उनके लेस भी बांधे. इसके बाद एसपी प्रखण्ड कार्यालय परिसर गए. वहां भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से पहले जूते खोले और लौटकर आने पर सिपाही ने एसपी को जूते पहनाए. दोनों जगह सैकड़ों लोग इसके गवाह बने. लोग इस सीन को देखकर हैरान रह गए कि कैसे दोनों जगह उन्होंने अपने जूनियर से लेस बंधवाए. लोगों का कहना है कि ये वर्दी का भी अमान है.
बिहार के अधिकारियों का हाल
बता दें कि वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिस्टम में कई बदलाव किए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अधिकारियों को सादगी से रहने की ताकीद करते रहे हैं, लेकिन खाकी वाले साहब वीआईपी वाली मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. इसका वीडियो और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही. लोग तरह तरह के चर्चे भी कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर इस तरह से सीनियर द्वारा जूनियर को ट्रीट करने पर लोग भी तरह तरह के राय दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan Birthday: बेटे चेतन को आनंद मोहन की रिहाई की आस, पिता के बर्थडे पर कहा- शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)