पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अविवाहित हैं. ऐसे में उनकी शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं. राबड़ी देवी से भी पत्रकार कई बार तेजस्वी की शादी के संबंध में पूछते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार विधानपरिषद की एक कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पत्रकारों ने तेजस्वी की शादी को लेकर सवाल पूछा.


पहले नीतीश जी के बेटे और चिराज करें शादी


सवाल सुनकर राबड़ी देवी ने बड़े ही सीधे अंदाज में जवाब देते हुए बात को नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की ओर धकेल दिया. उन्होंने कहा कि पहले नीतीश जी अपने बेटे की शादी करें और चिराग पासवान शादी करें. फिर मैं अपने बेटे तेजस्वी की शादी के बारे में सोचूंगी. गौरतलब है कि तेजस्वी अभी अविवाहित हैं और उनकी शादी की चर्चा होती रहती है. महागठबंधन की सरकार में उपमुख्‍यमंत्री रहते उनके पास लड़कियों के विवाह प्रस्‍ताव की लाइन लग गई थी.


लालू यादव की जमानत पर कही ये बात


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि इस मामले में फरवरी में सुनवाई होगी. अभी समय है. उस बारे में बाद में देखा जाएगा. वहीं, बाबा की भविष्यवाणी के संबंध में उन्होंने कहा कि कोई बाबा उनसे मिलने नहीं आए थे. बस ऐसे ही बख्तियारपुर से एक बाबा उनसे मिलने आये थे.


आरसीपी सिंह को हम नहीं देते अहमियत


आरसीपी सिंह को जेडीयू की कमान सौंपे जाने के मामले में राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बारे में कोई सवाल नहीं कीजिए. हम उनको कोई अहमियत नहीं देते हैं. हम क्या हमारी पार्टी के कोई भी लोग उनको अहमियत नहीं देते हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर राबड़ी आवास पर होने वाले भोज के संबंध में उन्होंने कहा कि इस बार किसी तरह का भोज का आयोजन नहीं होगा. अभी तक इसका कोई फैसला नहीं लिया गया है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: मुंगेर में एक ही स्कूल के 25 छात्र और तीन शिक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

JDU विधायक बोले- 6 महीने में नीतीश की जगह तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, ये है पूरा मामला