पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की मूर्ति का आवरण करने राजधानी पटना स्थिति टीपीएस कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित उनकी मूर्ति का अनावरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कॉलेज के भवन का निरीक्षण किया और एनिमल रेयरिंग रूम, सेल कल्चर लाइब्रेरी और इस्टूमेंटल रूम जाकर विस्तृत जानकारी ली.


अनन्या ने रोकी सीएम नीतीश की राह


हालांकि, कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद कॉलेज से लौटने के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया. दरसअल, सीएम नीतीश लौटने के लिए जैसे ही अपनी कार में सवार हो रहे थे, तभी अचनाक अनन्या नाम की एक लड़की ने उन्हें रोक लिया. काफी लोगों की भीड़ से अनन्या सर-सर कहते हुए आगे आयी.


डीएसपी बनाने की कर दी मांग


लड़की को देखकर सीएम नीतीश भी रुक गए. उनके रुकने के बाद अनन्या ने बताया कि वो इंटरनेशनल कराटे चैंपियन है. विश्व स्तरीय कराटे मुकाबले में उनसे 12वीं रैंक प्राप्त की है. ऐसे में जिस तरह से हिमा दास को देश को गौरवान्वित करने पर डीएसपी बनाया गया है. उसी तर्ज पर उसे भी देश और राज्य का नाम रौशन करने पर सम्मानित किया जाए और उसे भी डीएसपी बना दिया जाए.


सीएम नीतीश ने अनन्या को दी ये सलाह


अनन्या की मांग को सीएम नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया और उसे शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव आप उनके समक्ष रखें, इस पर हम जल्द फैसला करेंगे.




बता दें कि भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास को पिछले शुक्रवार को असम पुलिस की डीएसपी नियुक्त किया गया. हिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहीं थीं. गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कुछ दिन पहले एक कैबिनेट मीटिंग में हिमा दास को डीएसपी बनाने का एलान किया था.


यह भी पढ़ें - 


तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कल को कहीं बेटे को विधानसभा ना भेज दें मुख्यमंत्री

पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाने का दिया 'हुक्म', बेटे की लाश थैले में लेकर 3 KM पैदल चला पिता