Woman Committed Suicide: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के आमस पंचायत के गमहरिया गांव में रविवार (08 सितंबर) को एक विधवा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सामने में आया तो घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतक महिला की पहचान स्व. किशोर मांझी की 35 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है. मृतक महिला की दो पुत्री और एक पुत्र है. महिला ने अपने तीन बच्चों की परवाह किए बगैर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.   


बताया गया प्रेम प्रसंग का मामला


घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी दौड़े तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर आमस थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है की मृतक महिला का पास में रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और फिर अपने घर में आत्महत्या कर लेने की घटना हुई है. महिला ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है.


मामले में क्या बोले आमस थानाध्यक्ष?


इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जो ग्रामीण चिकित्सक का काम करता है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं स्पष्ट हो सकेगा. वहीं पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी छानबीन कर रही है. पुलिस पुछताछ में जुटी है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना के बाद बच्चों का रो–रोकर बुरा हाल है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'मुसलमानों में कुछ ही लोग हैं जो...', पटना पहुंचे वरिष्ठ संघ प्रचारक ने जाति धर्म पर खुलकर की बात