Bihar Crime: बांका में डबल मर्डर, घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
Murder in Banka: बांका में सोई हुई अवस्था में एक स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र और पुत्रवधु की हत्या कर दी गई. दोनों पर रात के अंधेरे में कुल्हाड़ी से हमला किया गया.
![Bihar Crime: बांका में डबल मर्डर, घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या Bihar wife and husband murder in Banka while sleeping ANN Bihar Crime: बांका में डबल मर्डर, घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/38257de5d97e72ad919cb1ac4a8288f117179545763981008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banka Double Murder: बांका में जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के सूर्यकना बेलडीहा गांव में शनिवार (08 मई) को देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग दंपति की सोई हुई अवस्था में कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद बेलहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला
मृतक दंपति की पहचान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जोगेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह (75 वर्ष) और उनकी पत्नी सुबहला देवी (70 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों अपने घर में अकेले रहते थे. बताया जा रहा है कि रात में दोनों अपने घर के आंगन में ही चौकी लगाकर सो रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
रविवार की सुबह जब घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला और उनके पुत्र के बार-बार फोन किए जाने पर भी जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो, बेटे ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने फिर उनके घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार की हलचल न देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
इसके बाद मौके पर बेलहर थाना पुलिस पहुंची और छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया. तब देखा गया कि दोनों का शव एक ही बिस्तर पर पड़ा हुआ है. हत्या की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर बुजुर्ग दंपति को देखने के लिए पहुंच गए.
इस सम्बंध में बेलडीहा पंचायत के मुखिया अनुज कुमार ने बताया कि मृतक दंपति को एक पुत्र और दो पुत्री हैं. दंपति के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह किशनगंज में रेलवे में नौकरी करते हैं. मृतक ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह भवन निर्माण विभाग से सेवानिवृत होकर घर पर रह रहे थे, उन्होंने आगे बताया कि उनके घर पर हमेशा अच्छी खासी मोटी रकम रहा करती थी, हत्याकांड के पीछे लूट की भी बात सामने आ रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्ति के बाद वे जरूरतमंदों को ब्याज आदि पर पैसा लगाने का काम भी किया करते थे, हालांकि हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस सम्बंध में बेलहर पुलिस इंस्पेक्टर सह बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: लखीसराय में बालू के मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)