वैशाली: बिहार के वैशाली जिले की पुलिस ने मंगलवार को जिले में बीते साल 5 अक्टूबर की रात हुए पटना निवासी एमआर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मामले के उद्भेदन में ये बात सामने आई है कि रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर एमआर की हत्या उनकी पत्नी ने ही अपने बेनाम प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी. फिलहाल, मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बेनाम आशिक की तलाशी अब भी जारी है क्योंकि प्यार में पागल जिस शख्स ने महिला के कहने पर उसके पति की जान ले ली, उसे खुद महिला भी नहीं जानती.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस जांच में यह बात सामने आई महिला रोज-रोज के पति-पत्नी के झगड़ों से तंग आ चुकि थी. ऐसे में उसने पति से दूरी बनाते हुए सोशल मीडिया की दुनिया में खुद को व्यस्त कर लिया था. महिला के खूबसूरत होने की वजह से उसके कई दोस्त बन गए. इसी क्रम में एक दिन अचानक उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि आपकी डीपी बहुत अच्छी है और मैं आपका दीवाना हो गया हूं.
इस बात के साथ शुरू हुई महिला और बेनाम आशिक की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ी. दोनों का प्यार परवान चढ़ा. इस दौरान महिला ने कई बार उससे मिलने और वीडियो कॉलिंग करने को कही लेकिन वह नहीं माना. उसने केवल अपना एक नाम बताया था अमित. इसी बीच एक दिन महिला ने अपने पति के साथ उसके लड़ाई झगड़े की बात कही, जिसपर आशिक ने कहा इस तरह लड़ाई करने वाले को जिंदा रहने का हक नहीं है.
उस वक्त महिला ने उसकी बातों को हल्के में लेते हुए उसे यह कह कर और उकसा दिया कि क्या तुम सच में ऐसा कर सकते हो? बस फिर क्या था, कुछ ही दिनों बाद शख्स ने पटना निवासी एमआर संजय कुमार की वैशाली के एनएच पांच गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद वह उसके मोबाइल का सिम लेकर भी भाग गया.
इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा
इधर, घटना के बाद वैशाली पुलिस जांच में जुटी. वैशाली पुलिस के लिए ये पहेली सुलझाना वाकई मुश्किल था क्योंकि मृतकों के परिजनों को ये पता ही नहीं था कि मृतक वैशाली क्यों आया था? ऐसे में पुलिस ने मृतक के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जांच शुरू की. उन्होंने मृतक ने आखिरी बार जिससे बात किया था, उस नंबर की जांच की. लेकिन वह नंबर फर्जी पाया गया.
इसके बाद पुलिस के शक का कांटा घरवालों की तरह घूमा और वो मृतक के घर जा पहुंचे. वहां पुलिस ने पाया कि जिस नंबर से आखिरी बार संजय को कॉल आया था ठीक उसी नंबर से उसकी पत्नी व्हाट्सएप के जरिये जुड़ी हुई है. इस बात के सामने आते ही पूरे मामले का खुलासा हो गया. वहीं, पत्नी ने भी पुलिस के सामने सच कबूल कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
कातिल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती
बहरहाल, हत्या के इस मामले से तो पर्दा उठ चुका है, लेकिन हत्या करने वाला शख्स अभी भी पहेली बना हुआ है. पुलिस के पास उसके मोबाइल नंबर के अलावा और कुछ नहीं है और पुलिस जांच में वह नंबर पहले ही फर्जी पाया गया है. ऐसे में पुलिस के सामने अब उस सिरफिरे आशिक को ढूंढने की चुनौती है, जिसने व्हाट्सअप के इश्क में कत्ल की खौफनाक साजिश रच दी.
यह भी पढ़ें -
पटना में हुई इंडिगो मैनेजर की हत्या, तेजस्वी यादव बोले- बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने पटना में दिनदहाड़े इंडिगो के मैनेजर की गोली मारकर की हत्या