गया: बिहार के गया जिले में पत्नी द्वारा पति की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बालाडीह की है, जहां पत्नी जूूली कुमारी ने अपने प्रेमी, प्रेमी के दोस्त और अपने मां-पिता के साथ मिलकर अपने पति मुन्ना गुप्ता की हत्या कर दी. पत्नी ने पति के नाक और मुंह में फेवीक्विक डाल दिया, जिससे वह तड़प-तड़प कर मर गया.


पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार


फिलहाल, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी जुली कुमारी, मृतक की सास संजू देवी और ससुर दुर्गा साव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी प्रेमी और प्रेमी के दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा


घटना के संबंध में गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की रात बाइक सवार 2 युवक बीच में एक बोरा लादकर कर जा रहे थे. शराब के शक में पुलिस ने उन्हें रुकवाया, लेकिन वह तेज गति से भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर बाइक को पकड़ा. लेकिन तब तक दोनों बाइक सवार युवक फरार हो गए थे.


पत्नी ने कबूल की हत्या की बात


इधर, पुलिस ने जब बाइक पर लदे बोरे में शराब समझकर उसे खोला तो पुलिस के होश उड़ गए. बोरे से मुन्ना गुप्ता का शव को बरामद किया गया. इस मामले में गिरफ्तार जूली कुमारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने पति के नाक और मुंह में फेवीक्विक डाल दिया, जिससे उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. फिर शव को ठिकाना लगाने की योजना थी, इसके लिए नमक,रस्सी और पेट्रोल आदि की भी पूरी व्यवस्था कर ली गयी थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया है.


एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि मामले में मुफस्सिल थाना में 42/21 कांड संख्या दर्ज की गई है. वहीं, प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले की स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी, चूंकि सारे साक्ष्य को इकट्ठा किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें - 


तबीयत बिगड़ने के बाद लालू यादव की रिहाई की उठने लगी मांग, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा ये हैशटैग
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, जानें- क्या है मामला?