पटना: बिहार की राजधानी पटना एनएच-30 पर हुए शिक्षक हत्यकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने शनिवार प्रेस कांफ्रेंस इस संबंध में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर इस हत्याकांड को सुपारी किलर से अंजाम दिलवाया था. फतुहा थाना पुलिस ने इस मामले में पत्नी, प्रेमी और दो शूटर स्मेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.


स्पेशल टीम बनाकर जांच कर रही थी पुलिस


बता दें कि बीते 19 मार्च को फतुहा थाना क्षेत्र के सुकुलपुर गांव के एनएच- 30 पर गोली मारकर शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस स्पेशल टीम बनाकर जांच कर रही थी. इसी दौरान खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने प्लान कर चार लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या को अंजाम दिलाया था.


पुलिस की मानें तो दोनों की बीच अवैध संबंध था, जिसकी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया था. इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन पत्नी भी अलग स्कूटी से पति के साथ चल रही थी. ताकि पुलिस को भ्रमित कर सके. मगर पकड़े गए शूटर ने सारा भेद खोल दिया. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.


हत्या के लिए चार लाख रुपये की दी थी सुपारी


ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि प्रेम-प्रसंग का मामला है. दोनों सिविल कोर्ट में एक साथ काम करते हैं. महिला ने अपने पति की हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने जब उसकी पत्नी का मोबाइल ट्रेस किया, तब जाकर पूरा पता लग पाया. शिक्षक की पत्नी का मोबाइल भी ट्रेस किया गया. उनके सारे रिकॉर्ड स्कूटर के साथ पुलिस के हाथों लगे.


इधर, गिरफ्त में आए शूटर ने बताया कि उसे 50 हजार शिक्षक की हत्या के लिए दिए गए थे. शिक्षक की हत्या करने के लिए चार लाख में बात हुई थी, जिसमें 50 हजार उसे दिया गया था. उसके बाद 19 मार्च को उसने प्रेमिका के पति को हत्या कर दी. उसने बताया कि वह कई दिनों से घात लगाए बैठा था. 19 मार्च को हत्या करने के बाद उसे महिला को पूरी जानकारी दी.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: होली में सार्वजनिक कार्यक्रम पर रहेगा प्रतिबंध, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा अनिवार्य



बिहार: 15 बोतल शराब के साथ दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जेल में दारू सप्लाई करने की आशंका