पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के साथ हीं अब पटना में भी बदल गया ठिकाना. बताते चलें कि सुशील कुमार मोदी ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. पटना के पांच देशरत्न स्थित सरकारी बंगले को छोड़ने के बाद फिलहाल मोदी का नया ठिकाना विधान पार्षदों के लिए बने आवासीय परिसर के आवास संख्या 52 होगा.
मोदी के द्वारा खाली किया गया बंगले 5 देशरत्न मार्ग वो खाश बंगला है जो उपमुख्यमंत्री का पद संभालने वाले नेता को दी जाती है सुशील कुमार मोदी के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वर्ष 2015 में जब उप मुख्यमंत्री बने थे उसी समय से इस खाश बंगले को उपमुख्यमंत्री के बंगले के रुप में घोषित कर दिया गया था. जो सत्ता परिवर्तन के साथ हीं सुशील मोदी को मिल गई थी,अब जब मोदी इस बंगले को खाली करेंगें तो वर्तमान बिहार के दो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के रूप में जो दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. उनमें से बंगला किसे मिलेगा इसका इंतजार किया जा रहा है.
इस बीच सियासी गलियारे में इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि सुशील कुमार मोदी के दिल्ली जाने पर उन्हें दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बंगला आवंटित किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो सुशील मोदी को वहीं 12 जनपथ का बंगला मिलेगा. अब दिल्ली जाने के पहले मोदी के बंगले का पता जल्द हीं चल जाएगा लेकिन फिलहाल पटना में इनका पता बदल गया है.
बताते चलें कि सोमवार को राज्यसभा सांसद चुने जाने के साथ ही सुशील मोदी बिहार बीजेपी के पहले और बिहार के तीसरे ऐसे नेता हो गए हैं, जो चारों सदनों, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य हुए हैं. इसके पहले बिहार से लालू प्रसाद और नागमणि चारों सदनों से सदस्य हुए थे.