पटनाः राखी सावंत अक्सर अपने पति रितेश राज को लेकर सुर्खियों में रही हैं. इस बार ‘बिग बॉस-15’ में वह रितेश के साथ पहुंचीं जिसके बाद विवाद ऐसा बढ़ा कि इसके तार बिहार से जुड़ गए हैं. बिहार के बेतिया की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि रितेश राज आज भी उसका पति है. शिकायतकर्ता महिला स्निग्धा प्रिया ने दावा किया है कि रितेश के साथ उसकी शादी एक दिसंबर 2014 में हुई थी.


इधर, इस मामले में बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि उक्त महिला ने अपने भाई रविकांत के माध्यम से पुलिस को शिकायत की है. महिला वर्तमान में नवादा में अपने माता-पिता के घर पर रहती है. महिला का कहना है कि कुछ वर्ष से वह अलग रह रही है लेकिन उसका अपने पति से अभी तलाक नहीं हुआ है. शिकायत की जांच की जा रही है. जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी बोली- किसकी मां ने दूध पिलाया है? BJP अपने नेताओं को रोके, नहीं तो अंजाम बुरा


‘बिग बॉस’’ शो में अभिनेत्री राखी सावंत के पति के रूप में प्रतिभागी बने रितेश राज बेतिया नगर के राजगुरू चौक के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ नवादा के पटेल नगर निवासी रविकांत कुमार ने दावा किया है कि उनकी बहन की शादी रितेश के साथ बेतिया में एक मैरिज हॉल में हुई थी. उनकी बहन के साथ उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्य मारपीट करते थे जिसके कारण वह अपने मायके में रह रही है.


मां को भी दूसरी शादी के बारे में पता नहीं


वहीं दूसरी ओर रितेश राज की मां मधुबाला देवी ने बताया कि रितेश के राखी सावंत से शादी करने की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने टीवी पर दिखाए जा रहे ‘बिग बॉस’ शो को देखकर दी. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु में काम करता था. उसका बराबर विदेश आना-जाना है. मां ने कुछ दिनों से अपने संपर्क नहीं होने की बात कही है. कहा कि उसकी शादी हुई है या नहीं इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पत्नी को ससुराल से विदा कराकर कार से अपने घर ले जा रहा था पति, रास्ते में खेला ‘खूनी खेल’, गोपालगंज की घटना