Bihar: भोजपुर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या करने का आरोप
सूचना पाकर मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदुरी गांव में शुक्रवार की देर शाम एक 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मिली जानकारी अनुसार मृतका मदुरी गांव निवासी अनिल राय की पत्नी दुर्गा देवी है.
मायके जाने की जिद कर रही थी महिला
इधर, इस पूरे मामले में रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के वीरोडीह गांव निवासी मृतका के पिता शारदा राम ने ससुराल वालों पर ही फांसी लगाकर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी दुर्गा देवी की शादी उन्होंने साल 2016 में मदुरी गांव निवासी अनिल राय से की थी. बीते दिनों वह मायके आने के लिए अपने पति और ससुराल वालों से जिद कर रही थी. लेकिन वे उसे नहीं भेज रहे थे.
पांच सालों पहले हुई थी शादी
इसी बीच शुक्रवार की देर शाम उसके गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मृतका के पिता शारदा राम को फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की मृत्यु हो हो गई है. सूचना पाकर मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. शादी के महज पांच सालों बाद ही घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें -