Bihar Woman Constable Suicide: बेतिया में महिला सिपाही ने की खुदकुशी, दुपट्टे से बनाया फंदा और लटक गई
Bihar News: मृतक महिला खूशबू बेतिया में डायल 112 में पोस्टेड थी. वह मधुबनी की रहने वाली थी. खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बेतिया: बिहार के बेतिया बल में तैनात एक महिला सिपाही ने मंगलवार की शाम पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सबसे हैरत की बात तो यह है कि डायल 112 में तैनात सिपाही खुशबू दो बजे अपनी ड्यूटी पूरी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई जयप्रकाश नगर रोड नंबर तीन स्थित अपने किराए के घर पर पहुंची थी. इसके बाद ही उसने अपने ही दुपट्टा से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. फिलहाल खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही.
मधुबनी की रहने वाली थी खुशबू
बताया जा रहा है कि मधुबनी की रहने वाली खुशबू बेतिया पुलिस जिला बल में तैनात थी और इन दिनों वह डायल 112 में ड्यूटी कर रही थी. महिला सिपाही की शादी दरभंगा के दिलीप कुमार से हुई थी. उसे एक सात साल की बेटी और तीन साल का बेटा भी है. जिस घर में वह किराया लेकर रहती थी वह किसी अखिलेश्वर राय का है. हालांकि घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह में ही उसने इतना बड़ा कदम उठाया है.
किराए के मकान में मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे खुशबू के बगल वाले फ्लैट में रहने वाले सिपाही अंजली से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर यह खुदकुशी है या फिर कुछ और है. बता दें कि खुशबू 2018 बैच की थी और 2018 से ही बेतिया में तैनात थी. मंगलवार को उसकी खुदकुशी से हड़कंप मच गया है. परिजनों और ससुराल वालों को जानकारी दे दी गई है. माता पिता सदमे में हैं. कोई समझ नहीं पा रहा कि खूशबू ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया होगा. हालांकि पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. पूछताछ कर रही है.