Nalanda Woman Died: नालंदा एकंगरसराय थाना इलाके के धुरगांव में शनिवार (15 जून) एक महिला की सोई अवस्था में मौत हो गई. महिला रूम में अपनी तीन माह की बच्ची के साथ सोई हुई थी तभी अचानक सीलिंग फैन टूटकर महिला के सीने पर गिर गया, जिससे महिला की मौत हो गई. गनीमत यह रही कि महिला के साथ सोई बच्ची की जान बच गई. घटना की जानकारी घर वालों को तब हुई जब दो बजे रात में बच्ची तेज आवाज में रोने लगी.


बच्ची के रोने की आवाज सुनकर महिला के पति पास के रूम से उठकर देखने आया, तब जाकर गांव में हल्ला हुआ. हालांकि महिला की मौत ससुराल में हुई है, इसलिए इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई ताकि लड़की के घर वाले हत्या का आरोप न लगाएं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची फिर शव को कब्जे में ले लिया.


पुलिस ने दी मायके वालों को सूचना 


पुलिस ने महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दी, तब वो लोग बेटी के घर पहुंचे. मायके से परिजन पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृत महिला की पहचान आदर्श कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुधा कुमारी के रूप में हुई है. महिला के ससुर मिथलेश साव ने बताया कि बेटा पास के रूम में सोया हुआ था. पंखा टूटकर गिरा तो आवाज नहीं हुई थी. बच्ची तेज आवाज में रोई तो तब बेटा जाकर देखा तो बहू के सीने पर पंखा गिरा हुआ था.


मामले की जांच कर रही पुलिस 


ससुर ने यह भी बताया कि उनका बेटा खेती करता है. बेटा की शादी पिछले साल गया जिले के शेरभुखा गांव में किए थे, बहू की मौत होने से परिवार की कई कड़ी टूट गई. क्योंकि बेटा इकलौता है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ गांव पहुंची थी. महिला के ऊपर सीलिंग पंखा टूटकर गिरने से मौत हुई है. हालांकि पूरी मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: छपरा में चलती कार में लगी आग, पति के सामने जिंदा जली पत्नी, आयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे दंपति