वैशाली: बिहार के वैशाली से मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. खबर ऐसी कि जिस पर यकीन करना मुश्किल है. दरअसल, वैशाली जिले के बिदुपुर चौकशन में बने पीपा पुल को पार करने के दौरान एक महिला को चक्कर आया और वह पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गयी और नदी के बर्फीले पानी के धार में बह गई.


इधर, घटना के 12 घंटे बाद पुल से 10 किलोमीटर दूर महनार बाजार घाट में सुबह-सुबह मछली पकड़ रहे मछुआरों ने जब एक महिला को पानी में तैरते हुए देखा तो मछुआरों को लगा कि महिला मरी हुई है. ऐसे में वो शव निकालने के लिए पानी में गए. लेकिन, जब वे महिला के पास पहुंचे तो अचंभित हो गए.


नदी में तैर रही महिला के सांसे चल रही थीं और महिला धीमे-धीमे आवाज में कुछ बोल रही थी, जिसके बाद मछुआरों ने नाव पर महिला को रेस्क्यू किया और उसकी जान बचाने की कोशिश की. मछुआरों ने महिला को गर्म कपड़ा दिया और आग जलाकर महिला के बर्फीले शरीर को गर्म करने का प्रयास किया. पीड़ित महिला अनीता देवी के लिए भगवान बन के आए मछुआरों ने उसे आननफानन स्थानीय अस्पताल महनार पहुंचाया, जहां ठंड से ठिठुर रही महिला को इलाज के बाद स्वस्थ किया गया.


मिली जानकारी अनुसार पीड़ित महिला अनीता देवी तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की रहने वाली है. घटना के संबंध में महिला ने बताया कि वो किसी जरूरी काम से ऑटो पर सवार होकर कहीं जा रही थी. अचानक उसे चक्कर आने लगा और वह ऑटो से उतर कर पीपा पुल पर बैठ गई. हालांकि, इसके बाद वह अचानक नदी में गिर गयी.


बता दें कि पीड़ित महिला अनीता देवी शाम 5:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक कड़ाके की ठंड में गंगा नदी में बहती रही, जिसके बाद मछली पकड़ रहे मछुआरों ने महिला की जान बचाई.


यह भी पढ़ें - 


बिहार के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

वीडियो कॉलिंग पर पति ने पत्नी को दिया 'तीन तलाक', इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला है