नवादा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना जुर्म के दायरे में आता है. कानून की वजह से कई बार निर्दोष को भी पुलिसिया कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है, जहां एक साल के बेटे को लेकर मां से मिलने पहुंची महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बेटे के बहुत छोटे होने कारण महिला बच्चे को लेकर पुलिस के साथ थाने गई. मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र का है.


पुलिस के आते ही फरार हुई महिला  


दरअसल, जिले के कौआकोल थाना की पुलिस क्षेत्र के डोमन बगीचा इलाका स्थित एक घर में छापेमारी करने पहुंची थी. जहां से उन्होंने नीलम कुमारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार नीलम शनिवार को अपने ससुराल जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सगमा गांव से मायके डोमन बगीचा पहुंची थी. उसकी मां घर में शराब का धंधा करती थी. इसे लेकर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन धंधे में संलिप्त मां फरार हो गई.


Bhagalpur Blast: ब्लास्ट के मास्टरमाइंड ने कोर्ट में किया सरेंडर, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते रह गई पुलिस


गिरफ्तारी के बाद महिला ने कही ये बात


छापेमारी के क्रम में घर से शराब बरामद होते ही पुलिस ने बेटी नीलम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसकी मां शराब का निर्माण करती है. वह मायके जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने पहुंची थी. लेकिन मां की कारस्तानी की सजा उसे अपने एक वर्षीय बेटे के साथ भुगतनी पड़ेगी. गिरफ्तारी के बाद नीलम काफी दुखी दिखाई पड़ी.


महिला ने कहा, " हम शराब का करोबार नहीं करते हैं. मेरी मां कारोबार कर रही है. इस बात की हमें जानकारी नहीं थी. लेकिन अचानक पुलिस का छापा पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया." वहीं, इस मामले पर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें -


'कल्चर अल, लेकिन प्यार बड़ी चीज', जर्मनी से आई युवती ने बिहारी लड़के से रचाई शादी, फुल फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी


Bihar News: 'साहब' का फोन उठाकर फंसा रीडर, आवाज सुनते ही DIG ने SP को जांच का दिया आदेश, जानें पूरा मामला