कैमूर: बिहार के कैमूर से शुक्रवार को महिला द्वारा पड़ोसी के बच्चे की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नाऊडीह गांव में एक महिला पड़ोस में रहने वाले पांच साल बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई, फिर बच्चे का हाथ और पैर बांधकर, उसकी गर्दन धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया.


इधर, बच्चे की रोने की आवाज जब महिला के पति को सुनाई दी, तो महिला का पति उपेन्द्र राय बच्चे के पास पहुंचने लगा. वहीं, महिला अपने पति को देखकर भागने लगी. जब पति घर में पहुंचे तो देखा कि चारों तरफ खून बिखरा पड़ा है और बच्चा का हाथ पैर बंधा और गला कटा हुआ है.


उपेन्द्र राय ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी. पिता के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने तेनौरा से महिला को दौड़ा कर पकड़ लिया. महिला के पकड़े जाने के बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीण आरोपी महिला को जलाने की तैयारी में थे. इधर, किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी.


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोग पुलिस से उलझ गए. ग्रामीणों से हल्की नोकझोंक पुलिस महिला को थाना लेकर चली गई. महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार महिला से एसपी ने घंटों पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान महिला ने मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा उसके साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए कई बार मारपीट और ताना मारने की बात बताई है. इससे तंग आकर बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकारी है.


इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया पुलिस आरोपी महिला को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले आई, जहां महिला ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि मेरे ऊपर अवैध संबंध का आरोप लगाकर मृत बच्चे के माता-पिता द्वारा मेरे साथ मारपीट किया जा रहा था , जिससे तंग आकर मैं उनके बेटे को बहला फूसला कर घर ले गई और हाथ पैर बांधकर उनके मुंह में कपड़ा डालकर फिर हत्या कर दी. महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: नीतीश के 'आखिरी चुनाव' वाले ऐलान पर चिराग ने कहा- '5 साल बाद हिसाब किससे लेंगे हम लोग?'

लालू यादव को आज जमानत मिली तो बाहर का रास्ता होगा साफ, दुमका ट्रेजरी मामले में काट चुके हैं आधी सजा