सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-04 में बुधवार को उस वक्त सभी सकते में आ गए जब उन्होंने किराए के मकान में फंदे से लटकी महिला की लाश देखी. महिला की पहचान पूनम देवी के रूप में की गई है, जो शहर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर जांच के लिए पहुंची सदर थाना की पुलिस ने घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या करार दिया है. लेकिन मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या की गई है.
महिला रालोसपा (मौजूदा जेडीयू) के जिलाध्यक्ष धर्मपाल के आवास में किराए पर रहती थी. बता दें कि पूनम अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी करके सुपौल के विशनपुर में रह रही थी. मृतका का पति राजा बस चलाने के काम करता है.
परिजनों ने बताई मृतका की प्रेम कहानी
परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले महिला की शादी सरायगढ़ के छिटही हनुमान नगर में हुई थी. शादी के बाद प्रेमी राजा से पूनम की नजदीकी बढ़ती गई. ऐसे में डेढ़ साल पहले प्रेमी के साथ पूनम दिल्ली भाग गई थी. लेकिन ग्रामीणों के दबाव की वजह से दोनों वापस आ गए और राजा ने पूनम को उसके पति के हवाले कर दिया गया.
हालांकि, पूनम के प्यार में पागल राजा उसे भुला नहीं पाया. ऐसे में छह महीने पहले उसने पूनम को घर से भगा कर शादी कर ली. उसके बाद वे सुपौल में एक भाड़े के मकान रह रहे थे. इसी क्रम में बुधवार को जब राजा गाड़ी चलाकर घर लौटा तो देखा कि पत्नी की लाश फंदे से लटक रही थी. ऐसे में उसने मकान मालिक और सदर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी.
जांच में जुटी सदर थाना की पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. वहीं, महिला को प्रेमी को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी पर JDU नेता ने कसा तंज, जानें क्या कहा
चोरी-छिपे नाबालिग बेटी की शादी करा रहे थे माता-पिता, दूल्हा सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार