समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार की दोपहर समाहरणालय परिसर में महिला ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि, वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से महिला को आत्मदाह करने के पहले ही गिरफ्तार करते हुए नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया.


क्या है पूरा मामला?


घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि वो बंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. कुछ दिनों पहले गांव के ही कुछ मनचलों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है, जिसकी शिकायत उसने स्थानीय थाने से लेकर आला अधिकारियों तक की. लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बात से तंग आकर उसने आत्मदाह करने का फैसला किया और आज अपने बेटे के साथ समाहरणालय पहुंच गई.


पुलिस से इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार


महिला ने रोते हुए कहा कि उसे इंसाफ चाहिए. वो मरने के लिए समाहरणालय आई थी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. ऐसे में अब पुलिस उसे या तो इंसाफ दिलाए, या तो उसे मरने के लिए छोड़ दे. वो किसी गाड़ी के नीचे आकर आत्मदाह कर लेगी. उसने बताया कि उसकी बेटी को गांव का ही प्रिंस कुमार जबरन उठा कर ले गया है. इस मामले में शिकायत करने के बावजूद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही. 


महिला ने आरोप लगाया कि एसपी ने पूरे मामले को मैनेज कर कर दिया है, इसलिए कोई जांच नहीं कर रहा. इधर, जब इस मामले में नगर थाना के दारोगा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला बंगरा थाना क्षेत्र का है. समाहरणालय में महिला आत्मदाह करने आई थी. उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः केंद्र सरकार से अपील करते हुए बोले जीतनराम मांझी, चुनाव हो सकते हैं तो जनगणना से परहेज क्यों?


पप्पू यादव का आरोप- 'मूर्खता' से जनसंहार को फिर न्योता दे रही सरकार; जानें क्या है पूरा मामला