औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के बाहर शनिवार को प्रशासनिक कार्यशैली से दुखी महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला के जहर खाने के बाद समाहरणालय परिसर में अफरातफरी मच गई. आननफानन महिला को बेहोशी की हालत में एसडीपीओ अनूप कुमार और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल वो खतरे से बाहर है.


मिली जानकारी अनुसार रफीगंज थाना क्षेत्र के कडसरा निवासी महिला इंदु देवी ने रफीगंज थाने में 10 फरवरी को दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पीड़िता इंदु देवी ने अपने पति और ससुर सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. लेकिन मामला के दर्ज होने के बाद पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से महिला नाराज थी.


इस वजह से शनिवार को वो एसपी से मिलने गयी थी. लेकिन एसपी से मिलने के पहले ही उनसे आत्महत्या करने की कोशिश की. इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसपी सुधीर कुमार पोरेका ने बताया कि महिला का अपने पति के साथ तलाक, मेंटेनेंस, बंटवारा और 490A का मामला चल रहा है. फरवरी महीने में मामला संज्ञान में आते ही महिला के पति, ससुर और देवर को रफीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.


उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपित ससुर और देवर न्यायालय से जमानत पर हैं. महिला की ओर से पुलिस पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. फिलहाल महिला की स्थिति खतरे के बाहर है. इधर, महिला ने मामले में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई है. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर उनसे आत्महत्या करने की कोशिश की.