जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, जर्जर हो चुके सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के बरामदे के छत का प्लास्टर अचानक टूट कर इलाज कराने आई महिला के ऊपर गिर गया. प्लास्टर गिरने की वजह से महिला घायल हो गई. आननफानन मलबे से घायल महिला गीता देवी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.


घायल महिला ने बताया कि वो अपनी ननद का प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल आई थी. इसी दौरान वो प्रसव कक्ष के बाहर बरामदे से गुजर रही थी, तभी छत का प्लास्टर उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है. गनीमत रही के रविवार होने के कारण अस्पताल में आम दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.


खौफ के साये में काम करते हैं डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी


गौरतलब है कि सदर अस्पताल के जर्जर हो चुके भवन की वजह से मरीज और उनके परिजन तो दहशत में रहते ही हैं, हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को भी जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है. इस संबंध में डॉ. एके नन्दा ने बताया कि वे हमेशा डर के साये में ड्यूटी करते हैं.


डीएम ने कही ये बात


इधर, घटना के थोड़ी देर बाद ही सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने आए डीएम हिमांशु कुमार राय ने घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल के भवन का निरीक्षण किया और कहा कि अस्पताल के नए भवन के लिए टेंडर हो गया है. लेकिन मामला कोर्ट में चल गया है. सभी अड़चनों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


Exclusive: नए अवतार पर बोले पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय- 'कुछ नया नहीं, आम बात है'


बिहार: शराब तस्करों के अड्डे से SHO की बाइक जब्त, थाने के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार