पटना: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला दिवस के अवसर पर राज्य भर में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में सोमवार बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महिला विधायकों ने बिहार विधानसभा और विधान परिषद में महिला सदस्यों के आरक्षण का मुद्दा उठाया. महिला विधायकों ने सीएम नीतीश से मांग की, कि बिहार विधान मंडल में भी आधी आबादी को उनका हक मिले. यहां भी उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण मिले.
आरक्षण 36 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया जाए
दरअसल, महिला दिवस होने की वजह से आज सदन में महिला सदस्यों को पहले बोलने का अवसर दिया गया था. ऐसे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के माध्यम से सीएम नीतीश के सामने ये मांग रखी जिस तरह पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, उसी तरह विधान मंडल में भी उनका आरक्षण 36 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दी जाए.
इधर, महिला दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश के मंत्री विजेंद्र यादव ने पुरुष दिवस पर विचार करने की मांग उठाई है. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा कि पुरूष दिवस भी होना चाहिए. अब इस ओर भी विचार कर ने की जरूरत है.
पुरूष दिवस पर विचार करने की कही बात
दरसअल, सदन में महिला सदस्या विजेंद्र यादव से प्रश्न पूछ रही थीं. इसी बीच विपक्ष के विधायक खड़े हुए तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें ये कहकर बैठने को बोल दिया कि आज महिला दिवस है सदन की सहमति से महिला सदस्यों को पहले बोलने का अवसर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष के इसी बात पर मंत्री विजेंद्र यादव ने पुरूष दिवस पर विचार करने की बात कही.
यह भी पढ़ें -
नीतीश के मंत्री ने सदन में उठाई 'पुरूष दिवस' की मांग, कहा- अब इसपर भी होना चाहिए विचार
निकाह के अगले दिन ही हार्ट अटैक से दूल्हे ने तोड़ा दम, छाया मातम