Jan Suraaj Women Meeting: 2 अक्टूबर 2025 में जनसुराज एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी. जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया है, लेकिन उससे पहले विशेष तैयारियां जोरों पर है. उसी के तहत आगामी 25 अगस्त को जनसुराज की ओर से पटना के बापू सभागार में महिलाओं को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है. बताया गया है कि इसमें 15 से 20 हजार की संख्या में महिलाएं उपस्थित होंगी. इस बैठक को जनसुराज के जन्मदाता प्रशांत किशोर संबोधित करेंगे और आगे महिलाओं को लेकर क्या करना है, महिलाओं का उत्थान कैसे हो सके इस पर भी प्रशांत किशोर बात करेंगे और महिलाओं से सवाल जवाब भी करेंगे.
'काफी संख्या में जुड़ रही हैं महिलाएं'
जनसुराज की महिला प्रवक्ता मनोरमा सिंह ने गुरुवार 22 अगस्त को बताया कि जो प्रशांत किशोर के साथ काफी संख्या में महिलाएं जुड़ रही हैं और धीरे-धीरे जनसुराज में महिलाओं की संख्या काफी अधिक हो गई है और अभी भी रोजाना पूरे बिहार में अधिक से अधिक महिलाएं जुड़ रही हैं. प्रशांत किशोर महिलाओं की नब्ज को समझ रहे हैं. महिलाओं की समूल समस्या को समझ रहे हैं. प्रशांत किशोर महिलाओं को लालच नहीं दे रहे हैं, एक उम्मीद दे रहे हैं कि हम आगे महिलाओं को विशेष भागीदारी देंगे.
प्रवक्ता मनोरमा ने बताया कि मैं मुंबई में रहती हूं, वहीं पली बढ़ी लेकिन मेरा घर पटना में है और कहा जाए तो हम लोग पलायन के शिकार हुए हैं. यहां बहुत समस्या आ गई थी तो हमारे माता-पिता को मुंबई शिफ्ट होना पड़ा था, लेकिन जब प्रशांत किशोर का अभियान शुरू हुआ और हम मुंबई में भी समाज सेवा से जुड़े हुए थे तो बिहार में आकर कुछ करने के लिए सोचे और उनके अभियान से जुड़ गई. एक प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि आधी आबादी उनके साथ है, लेकिन उन्होंने महिलाओं के लिए क्या-क्या किया है पहले यह तो बताएं.
नीतीश कुमार की शराबबंदी पर निशाना
शराबबंदी से ज्यादा परेशान महिलाएं हुई हैं. डेढ़ करोड़ के करीब जीविका दीदी हैं, जिनको काम के लिए वह रसोईया बना रहे हैं. सरकार वैसी चाहिए जो महिलाओं को शिक्षित करके डॉक्टर इंजीनियर बनाएं ना की 100 और 200 रुपये के काम के लिए प्रेरित करें. तो फिर कैसे नीतीश कुमार महिलाओं को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे कई सवाल है जो प्रशांत किशोर 25 अगस्त को सभा में रखेंगे.
ये भी पढ़ेंः 'डीजीपी के हाथ में कुछ नहीं, नीतीश कुमार के चेले...', तेजस्वी यादव का बिहार के सीएम पर बड़ा आरोप