मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के बहादुरपुर गांव में शुक्रवार को बिजली के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. वहीं, कई ग्रामीण घायल हो गए. बता दें कि दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. आननफानन ग्रामीणों ने तार की चपेट में आए लोगों को उप स्वास्थय केंद्र पंहुचाया, जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है. 


काम पर जा रहा था मजदूर


मृतक मजदूर की पहचान जिले के बरियारपुर प्रखंड के बहादुरपुर गांव निवासी सचिता यादव के बेटे आनंद कुमार के रूप में की गई है. आनंद शुक्रवार को ढलाई का काम करने के लिए विक्रमपुर जा रहा था. इसी दौरान वो अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया. इधर, जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी, उन्होंने बिजली का कनेक्शन काट कर, आनंद को आननफानन बरियारपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.


लोगों ने जमकर किया हंगामा


आनंद की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और सरकार से मुआवजे की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आनंद की मौत हुई है. बार-बार कहने के बावजूद जर्जर तार को बदला नहीं गया, परिणामस्वरूप आज शख्स की मौत हो गई. इधर, हंगामे की सूचना पाकर बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया.


हंगामा शांत कराने के बाद पुलिस ने आनंद के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः वैशाली की जनता का फूटा गुस्सा, कहा- LJP सांसद वीणा देवी 'लापता', खोजने वाले को देंगे इनाम


लालू यादव का तंज- सरकार की जनता के साथ गद्दारी, कोविड से भी बड़ी महामारी