पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है जिसमें सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) को उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. खास बात है कि पोस्टर को 'राष्ट्रीय यादव विचार मंच' की ओर से लगाया गया है. इसमें सम्राट चौधरी को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है.


बीजेपी नेता रितिक यादव ने लगाया पोस्टर


दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का आज (16 नवंबर) जन्मदिन है. इस अवसर पर कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े नेता सम्राट चौधरी को अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. इसी बीच पोस्टर के जरिए भी सम्राट चौधरी को बधाई दी गई है. पोस्टर पर 'राष्ट्रीय यादव विचार मंच' के अध्यक्ष और बीजेपी नेता रितिक यादव की तस्वीर है. उन्हीं के नाम पर इस पोस्टर को लगाया गया है.



पोस्टर में क्या है?


प्रदेश कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा है उसमें रथ पर सवार सम्राट चौधरी को अर्जुन बनाया गया है तो खुद रितिक यादव कृष्ण बनकर उनके रथ पर सारथी बने हुए हैं. अर्जुन बने सम्राट चौधरी धनुष लेकर विरोधियों पर निशाना लगा रहे हैं तो वहीं रितिक यादव शंखनाद कर युद्ध का आह्वान कर रहे हैं.


पोस्टर में लिखा गया, "बिहार के भावी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी, बिहार को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं." निवेदक में लिखा गया है 'राष्ट्रीय यादव विचार मंच'.


यादव समाज को लेकर हो रही राजनीति


बता दें कि बिहार में यादव समाज को लेकर पिछले दो दिनों से लगातार राजनीति हो रही है. गोवर्धन पूजा पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद को यादव का मसीहा और संरक्षक बताया था और यादव समाज से आने वाले नित्यानंद राय पर हमला किया था. वहीं बीते मंगलवार को बीजेपी ने यदुवंशी सम्मेलन समारोह किया था. अब पोस्टर के जरिए कहीं न कहीं आरजेडी पर निशाना साधा गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: यादवों को RJD से अलग करने की हो रही कोशिश? BJP के 'यदुवंशी सम्मेलन' पर आई तेजस्वी की प्रतिक्रिया