Young Man Beaten To Death: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक आमानवीय घटना सामने आई है, जहां गांव में ट्रैक्टर की चोरी करने के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हत्या से इलाके में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि चोर-चोर कहकर स्थानीय लोगों ने पहले युवक को पकड़ा और फिर उसकी जमकर पिटाई कर डाली, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं इस हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उतरी पंचायत के वार्ड सं 5 के जोगिया गांव का है. यहां शुक्रवार की देर रात गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करते हुए एक युवक को चोर बोलकर उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था.
इसके बाद फिर चोर की बेरहमी से पिटाई का सिलसिला शुरू हो गया. पिटाई इतनी की गई कि चोर की मौत हो गई. वो जान की भीख मांगता रहा, लेकिन लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसका हाथ पैर बांध कर बेरहमी से पीटा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
प्रशिक्षु डीएसपी ने मामले में क्या कहा?
वहीं मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना के एसएचओ अभिजीत अलकेश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर चोर को ईलाज के लिए अस्पताल में लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ चल रही है. जो भी दोषी होंगे उनको सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: अरवल में नक्सलियों ने JCB, हाईवा और रोड रोलर को किया आग के हवाले, सड़क निर्माण में लगे थे सभी उपकरण