Bihar Nesw: नालंदा में डायरिया से युवक की मौत, कई लोगों का चल रहा इलाज, मेडिकल टीम तैनात
Diarrhea In Nalanda: नालंदा के गांव में शनिवार से ही डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, सोमवार को भी पांच नए मरीज मिले थे, इन सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Bihar Nesw: नालंदा में डायरिया से युवक की मौत, कई लोगों का चल रहा इलाज, मेडिकल टीम तैनात Bihar young man died of diarrhea in Nalanda many people are under treatment ANN Bihar Nesw: नालंदा में डायरिया से युवक की मौत, कई लोगों का चल रहा इलाज, मेडिकल टीम तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/9079149e24bebaf24f994a3fd6f1816917265649038551008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nalanda People Effected Of Diarrhea: बिहार के नालंदा में एक बार फिर डायरिया अपना पैर ग्रामीण इलाकों में पसारने लगा है. इस बीमारी से एक दर्जन से अधिक लोग परेशान हो गए हैं. गांव में डायरिया से बीमार एक युवक की मौत भी हो गई है, पूरा मामला नूरसराय थाना इलाके के अंधना-बेलदारी गांव का है. मौत और डायरिया की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गई. उसके बाद गांव में मेडिकल जांच टीम को तैनात किया गया.
युवक की मौत के बाद मेडिकल टीम तैनात
अंधना-बेलदारी गांव में शनिवार से ही डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, सोमवार को भी पांच नए मरीज मिले थे, इन सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चर्चा है कि गांव के नगीना जमादार के 40 वर्षीय पुत्र अशोक जमादार की मौत रविवार की शाम हुई, क्योंकि उन्हें अचानक उल्टी और पेट में दर्द और दस्त होने लगे. डॉक्टर के यहां ले जाने के बाद बताया गया कि डायरिया से पीड़ित हैं, उसके बाद रविवार की रात मौत हो गई.
फिलहाल दो मरीज सुगनी देवी व महेंद्र जमादार का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया है. अन्य तीन मरीज कृष्ण जमादार, रूबी देवी व अरविंद जमादार के 12 वर्षीय पुत्र का इलाज गांव के ही मेडिकल कैम्प में किया गया है. गांव में अब तक 15 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं और एक की मौत हो चुकी है. हेल्थ मैनेजर सजनीश कुमार ने बताया कि सोमवार को जो भी मरीज मिले हैं उन्हें उल्टी, दस्त व मुंह सूखने जैसी समस्या हो रही थी. सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, मगर मेडिकल टीम सभी पर नजर बनाए हुए हैं.
इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
जिला प्रशासन ने बताया कि नूरसराय प्रखंड अंतर्गत अंधा बेलदारी में डायरिया प्रभावित क्षेत्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एम ओआइसी के जरिए संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर सर्वेक्षण करते हुए स्थानीय स्तर पर मेडिकल कैंप लगाकर प्रभावित लोगों का इलाज किया जा है. प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक रूप से साफ-सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Flood 2024: मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ा, बोधगया के 3 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, बह गई सड़क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)