पटना: बिहार की राजधानी पटना में पकड़ौवा विवाह का मामला सामने आया है. मामला पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र का है, जहां युवक को अगवा कर जबरन उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार पीड़ित युवक बाइक से अपने फूफा के घर जा रहा था, इसी दौरान एनएच-30 पर भिखुआ गांव के पास युवक को अगवा कर लिया गया.
रातों-रात कराई शादी
बोलेरो सवार चंद लोगों ने जबरन युवक को गाड़ी में बैठाया और साथ लेकर चलते बने. वहीं, रात में ही युवक की जबरन शादी करा दी. अपहृत युवक की पहचान फतुहा के शिवचक गांव निवासी शशि कुमार के रूप में की गई है. वो बाइक पर सवार होकर फतुहां प्रखंड के देवरशौकी गांव फूफा के घर जा रहा था.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और युवक की तलाश में जुट गई. फतुहा पुलिस ने मंगलवार की सुबह नालंदा जिला के हिलसा में मंदिर से युवक को बरामद कर लिया, लेकिन तब तक शादी की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी थी. लड़का-लड़की परिणय सूत्र में बंध चुके थे.
लड़के ने कही ये बात
पकड़ौवा विवाह के इस मामले में फिलहाल पुलिस ने बोलेरो चालक अंजनी कुमार और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में लड़के ने बताया कि आरोपी उसका अपहरण कर पहले उसे मसौढ़ी ले गए और फिर वहां से हिलसा ले जाकर जबरन शादी करा दी. लड़की भिखुआ गांव के रहने वाली है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: अपनों ने छेड़ा राजनीति का ‘राग’, तो घर की दहलीज पर पराए हुए चिराग!
LJP में फूट पर चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कुछ कहा