Young Man Murdered In Nalanda: बिहार के नालंदा से एक सनसनीखेज मामला शुक्रवार (9 अगस्त) की सुबह सामने आया, जहां बिंद थाना इलाके के नौरंगा गांव में एक युवक की हत्या कर शव को गांव से एक किलोमीटर दूर फेंक दिया गया. अहले सुबह शव को बरामद किया गया है. मृतक की पहचान राजेश केवट के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक का एक दोस्त को हिरासत में
इधर घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है. पुलिस ने मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपक रात में खाना खाने के बाद सोने गया मगर अचानक उसे किसी ने फोन कर बुलाया फिर दीपक अंधेरे में चला गया, मगर फिर वो वापस नहीं आया. देर रात तक खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला.
उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस भी रात भर खोजबीन में जुटी रही, लेकिन सुबह युवक का शव मिला. शव पर जख्म के निशान हैं. परिवार वालों ने कहा कि दोस्त ने बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर शव को फेंक दिया है. दीपक का मोबाइल भी नहीं मिला है. मृतक दीपक के चाचा गुरु चरण केवट ने बताया कि मृतक के पिता दूसरे प्रदेश में रहकर काम करते हैं इसी से परिवार वालों का भरण पोषण होता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम उसी का दोस्त ने ही दिया है. चाचा ने आगे बताया कि दोस्त ने प्लान कर मेरे भतीजा की हत्या की है. पुलिस एक दोस्त से पूछताछ कर रही है. उसका दोस्त ही हत्या का खुलसा करेगा. इस संबंध में बिंद थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य में यह मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है. हत्या का कारण परिजन भी खुलकर नहीं बता रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: बक्सर में गंगा का रौद्र रूप, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा नदी का पानी, DM ने लिया हालात का जायजा