Bihar Crime: हो चुकी थी सगाई, बनने वाला था दूल्हा, लेकिन पटना में दोस्तों ने उतार दिया मौत के घाट
Young Man Murder: पटना में सिगरेट खरीदने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Bihar Crime: हो चुकी थी सगाई, बनने वाला था दूल्हा, लेकिन पटना में दोस्तों ने उतार दिया मौत के घाट Bihar young man stabbed to death by friends in Alamganj Patna ann Bihar Crime: हो चुकी थी सगाई, बनने वाला था दूल्हा, लेकिन पटना में दोस्तों ने उतार दिया मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/14/2acc203fa7a35640dc14e08ca864db8d17289294127181008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Young Man Stabbed To Death: राजधानी पटना में हत्या का दौर लगातार जारी है. खासकर पटनासिटी इलाके में आए दिन हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित आनंद टॉकीज के पास बीते रविवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. परिजनों के मुताबिक अपराधियों ने युवक को अपने घर बुलाया और चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी.
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
युवक की पहचान आलमगंज के बेलवरगंज रविदास टोला निवासी महेश रविदास के 25 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है. मृतक के मामा लक्ष्मी रविदास ने बताया कि उनके भांजे को तीन लड़के घर से बुलाकर ले गए थे और फिर चाकू मार कर हत्या कर दी. युवक जूते चप्पल की दुकान में काम करता था, मारने की वजह का पता नहीं है. उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी. हाल ही में उसकी सगाई हुई थी और आगामी 6 दिसंबर को वह दूल्हा बनने वाला था. उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों की माने तो मनोज का पहले से किसी से भी कोई विवाद नहीं था.
परिजनों ने बताया कि मनोज कुमार अपने दोस्त अंकित कुमार और अभिषेक कुमार के साथ बीती देर रात मोहल्ले के ही रहने वाले गुड्डू कुमार सिगरेट दुकानदार के पास सिगरेट खरीदने गया था, इसी दौरान किसी बात को लेकर मनोज कुमार और उसके दोस्तों की गुड्डू कुमार और उसके दोस्तों के साथ विवाद हो गया. विवाद के क्रम में ही गुड्डू कुमार और उसके दोस्तों ने मिलकर मनोज कुमार पर तलवार से हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान गुड्डू कुमार और उसके दोस्तों ने अंकित कुमार का भी सिर फोड़ दिया. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी गुड्डू आशिक और अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद शुरू हुआ था, सिगरेट दुकान पर पहले जमकर मारपीट की गई है. हम लोग को जब सूचना मिली तो तुरंत वहां पहुंचे, जहां मनोज कुमार घायल था. उसे पीएमसीएच भेजा गया. इस घटना में और कुछ लोग शामिल हैं, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar News: दानापुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, घटना के बाद आक्रोशितों का पुलिस पर पथराव, इलाके में तनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)