Motihari News: मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के जोगौलिया टोला के रहने वाले नजमत आलम की 06 सितंबर को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. प्रेम प्रसंग में हत्या होने की बात सामने आ रही है. वो गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था, जिसके घर नजमत आलम बीते तीन महीने पहले गया था जिसे परिजनों ने देख लिया, तो नजमत आलम खिड़की तड़प कर भागा था.


21 अगस्त को आया था घर 


बताया जाता है कि जब वो घर पहुंचा तो लड़की पक्ष के लोग नजमत आलम की बहन को उठा कर ले गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों की मध्यस्था के बाद मामला सुलझा लिया गया, लेकिन दोनों परिजनों में दुश्मनी चल रही थी. इसके बाद नजमत आलम अन्य प्रांत में कमाने चला गया. वही तीन महीना बाद 21 अगस्त को घर लौटा था. गुरुवार के दिन वो अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. गांव से कुछ दूरी पर अपने दोस्तों के साथ टहल रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने नजमत आलम की हत्या कर दी. साथ ही दोस्त भी घायल हो गया. 


इसके बाद मृतक नजमत आलम के दोस्त अपनी जान बचा कर भागते हुए गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी. मधुबन थाना घटना की छानबीन में जुटा है. पुलिस शक के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मधुबन पुलिस ने शव को बरामद कर मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को लाश परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक नजमत आलम दिन में अपने दोस्तों के साथ घूमा वही रात में चाकू गोदकर हत्या हो गई साथ में दोस्त भी घायल है.


मामले में पुलिस ने क्या कहा?


दोस्त के अनुसार संध्या के समय टहलने गए थे, इसी क्रम में रास्ते में चार लोगों ने नजमत आलम को घेरकर चाकू से गोदकर हत्या की है. घटना में दोस्त भी घायल हुए. घटना में पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना मधुबन थाना क्षेत्र में हुई है. नजमत आलम की हत्या प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है, जिस की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः  Bihar News: बक्सर में जमीन सर्वे के नाम पर लुट रही जनता, कागजात दुरुस्त कराने में ऊपर से नीचे तक हो रही वसूली