युवा RJD कार्यकर्ताओं ने अपराध और महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी
पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है. पुलिस और नेता शराब के कारोबार में लिप्त हैं. बेरोजगारी चरम पर है.
![युवा RJD कार्यकर्ताओं ने अपराध और महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी Bihar: Young RJD workers protest against crime and inflation, warns government in supaul ann युवा RJD कार्यकर्ताओं ने अपराध और महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/16134449/supaul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बिहार के सुपौल में सोमवार को युवा आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने समाहारणालय गेट पर सूबे में बढ़ते अपराध और महंगाई को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रभारी डीएम को भी सौंपा. धरना प्रदर्शन में आरजेडी के पूर्व विधायक यदुवंश यादव और सुपौल लोकसभा के प्रथम सांसद विश्वमोहन कुमार भी मौजूद थे.
प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और जिले में बढ़ते अपराध को गिनाते हुए वर्तमान सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस दौरान आरजेडी के पूर्व विधायक यदुवंश यादव ने कहा कि आज बिहार अपराध से कराह रहा है और महंगाई चरम पर है. इन्हीं संगीन मुद्दों पर आरजेडी सरकार को चेताने का काम करेंगी.
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार बढ़ते अपराध पर लगाम नहीं लगाती है, तो आरजेडी उग्र आंदोलन करेगी. वहीं, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है. पुलिस और नेता शराब के कारोबार में लिप्त हैं. बेरोजगारी चरम पर है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अबतक उसपर काम नहीं किया जा रहा. अपराध के मामलें में बिहार अब देश में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लालू-राबड़ी की 15 साल की सरकार को कोसती है, लेकिन वो बताए कि उनके 16 साल के सरकार में बिहार में कितना अपराध नियंत्रण हुआ.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की JDU, कहा- हर तरह से आपसे ज्यादा काबिल हैं नीतीश कैबिनेट के मंत्री स्ट्रेचर पर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे अनंत सिंह, समर्थकों ने जताई आपत्ति, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)