Bihar News: छोटे भाई ने की बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, बच्चों के विवाद में गई जान
Shot Dead In Nalanda: पुलिस सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची और मौके से खोखा बरामद किया है. मृतक की पहचान रमातार चौहान के रूप में हुई है.
Nalanda News: नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के बालचंद बिगहा गांव में बुधवार (10 सितंबर) की दोपहर में आपसी विवाद को लेकर एक चेचरा भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, भाई को दो गोली मारी गई, जिसके बाद इसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली मारकर हत्यारा भाई गांव छोड़कर फरार हो गया. इधर पुलिस सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची उसके बाद मौके से खोखा बरामद किया है. मृतक की पहचान पहचाना रमातार चौहान के रूप में हुई है.
घर पर आकर की गई फायरिंग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह दोनों के बच्चों में विवाद हुआ था. उसके बाद किसी तरह मान के दोनों को शांत करा लिया गया था, लेकिन दोपहर में रमेश चौहान हथियार लेकर चहेरा भाई रमातार चौहान के घर के पास फायरिंग करने लगा. उसी दौरान रमातार चौहान ने माना किया फिर रमेश चौहान ने सामने से दो गोली उसे मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, फायरिंग के दौरान गांव के लोग देखते रह गए, मगर कोई आगे नहीं आया. इसी का फायदा उठाकर रमेश चौहान गोली मारकर फरार हो गया.
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही दोनों में विवाद हो रहा था, लोग किसी तरह से समझा बुझकर मामले को सुबह शांत करा दिया गया था, दोपहर में रमेश चौहान हथियार लेकर रमातार चौहान के घर पर चढ़कर फायरिंग करने लगा था, तब वो घर से बाहर निकलकर समझाने लगे, उसी दौरान गोली मार दी गई, मृतक की पत्नी पर भी फायरिंग की गई. मगर वो घर में घुस गई तब उसकी जान बची वरना गांव में दो हत्या होती.
बच्चों के विवाद में बड़ों ने खोया आपा
नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि बच्चों के विवाद में बड़े लोगों में विवाद हो गया था. मृतक और हत्यारा दोनों आपस में चचेरा भाई हैं. गोली मारकर हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी. वहीं मौके से खोखा बरामद किया गया है. गोली मारकर रमेश चौहान भाग निकला, उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'दरवाजा बंद' वाले बयान पर प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज, अमित शाह को भी नहीं छोड़ा