Youth Brutally Murdered: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक की गर्दन काट दी और धड़ को उस जगह से गायब कर दिया. इस युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैला गई है. घटना बखरी थाना क्षेत्र की है. मृत युवक की पहचान खगड़िया जिले के रहने वाले राजेंद्र महतो का पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है.
खगड़िया जिले का रहने वाला था छोटू
इस घटना के संबंध में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया है कि छोटू कुमार दो दिन पहले अपने ननिहाल बखरी आया हुआ था. उन्होंने बताया है कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का सिर काट हुआ बहियार में फेंका हुआ है. इस सूचना पर बखरी थाने की पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की, तो पता चला कि खगड़िया जिले के रहने वाले छोटू कुमार है. पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद परिवार वालों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही छोटू कुमार के परिवार में कोहराम मच गया.
पूरे मामले की जांच में जुटी है पुलिस
डीएसपी कुंदन कुमार ने यह भी बताया है कि घटनास्थल से दूर पर मोबाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है साथ ही साथ रेलवे ट्रैक पर ब्लड का काफी निशान है. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया है कि युवक का सिर पुलिस ने बरामद किया है. छोटू कुमार के शव के आधे धड़ की पुलिस के जरिए खोजबीन की जा रही है. इस घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के जरिए आशंका जाहिर की गई है कि किसी ने हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः BPSC Candidates Protest: प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों को दिलाई किसान आंदोलन की याद, कहा- भविष्य बचाना है तो...