Youth Congress Torch Procession: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकला और छात्रों के लिए आवाज बुलंद की. आज भारी संख्या में बिहार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ये मशाल जुलूस राजधानी पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय से लेकर बांस घाट स्थित राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक निकाला गया.
बिहार में दिन रात सड़क पर आंदोलन
बीपीएससी छात्रों की आवाज को बुलंद करने के लिए बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां अब दिन रात सड़क पर आंदोलन कर रही है. हालांकि आरजेडी सीधे तौर पर आंदोलन में शामिल नहीं है, लेकिन छात्रों के धरना प्रदर्शन को आरजेडी का पूरा समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस पार्टी नेता लगातार छात्रों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं और सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की ये लड़ाई अब तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने कहा है कि ये लड़ाई अब तभी रूकेगीजब सरकार छात्रों की बात को मान लेगी, क्योंकि उनकी मांगे जायज हैं. कई जगहों पर परीक्षा में अनियमितता पाई गई थी, जिसे सरकार और आयोग मानने के लिए तैयार नहीं है.
अपनी ही बातों पर अड़ा है आयोग
विपक्षी पार्टियों और छात्र चाहते हैं कि कल होने वाली 12000 छात्रों की परीक्षा रद्द की जाए और सभी छात्रों की परीक्षा फिर से एक साथ ली जाए, लेकिन अब बीपीएससी ने करीब 12000 अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए कल चार जनवरी को 22 केंद्र बनाए हैं. यानी बापू परीक्षा परिसर में रद्द हुए सभी अभ्यर्थियों को पटना के कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी. इन 22 केंद्रों में 15 परीक्षा केंद्र पटना सदर अनुमंडल के अंतर्गत आते हैं और पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने परीक्षा में व्यवधान पैदा करने की आशंका और इसके लिए विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंः पटना में पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, रेल रोकने के मामले में कार्रवाई